कम लागत में खेती कैसे करे?
दोस्तों भारतीय कृषि मौसम का जुआ है अगर समय के साथ मौसम खेती के अनुकूल रहा तो खेती भी अच्छी होती है और जब किसानों पर मौसम का मार पड़ता है तो किसानों को खाने को लाले पड़ जाते है ऐसी स्थिति में किसानों की पूजी भी डूब जाती है और अगली खेती करने के लिए सोचने पर विवश पड़ जाते है।
लेकिन अब समय आ चुका है किसानों को वैज्ञानिक तकनीकी पर खेती करने के लिए अगर किसान वैज्ञानिक तकनीक से खेती करते है तो उन्हें कम लागत में अच्छी उपज हासिल कर सकते हैं और मौसम के मार से जो किसानों को पूजी की जो हानि उठानी पड़ती है उसमें भी कमी आ सकती है।
दोस्तों इस लेख के माध्यम आपको मै कुछ ऐसी फसलों का नाम बताऊंगा जिसमें लागत भी कम और मुनाफा ज्यादा हो। जैसा कि आपको पता होगा कि खेती सिर्फ गुजारे का जरिए नहीं बल्कि मुनाफे का एक सौदा भी हो सकता है, अगर किसान द्वारा सही फसल का चुनाव किया गया तो। इस लेख में हम ऐसे दो फसलों के बारे में बताएंगे जो कम लागत में उगाया जा सकता है।
1. मशरूम की खेती ( Mushroom Farming)
मशरूम एक प्रकार का कवक है, जो विटामिन, प्रोटीन, खनिज और औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह शाकाहारी लोगों के लिए अच्छा प्रोटीन का स्त्रोत माना जाता है। मशरूम की खेती एक अत्यधिक लाभकारी और कम लागत वाली खेती मानी जाती है। आजकल के बेरोजगार युवाओं के लिए यह कारोबार सिद्ध हो रहा है। मशरूम की खेती करके युवा अच्छी आमदनी कर सकता है।

भारतb
भारत में प्रचलित मशरूम की किस्में
- बटन मशरूम ( Button Mushrooms)
- आयस्टर मशरूम ( Oyster Mushrooms)
- पोर्टोबेलो मशरूम ( Portobello Mushrooms)
1. बटन मशरूम ( बटन मशरूम)
- सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली किस्म।
- उगाने का तापमान 15°C से 22°C।
- मुख्य रूप से सर्दियों में उगाई जाती है।
2. आयस्टर मशरूम
- गर्म और आर्द्र जलवायु के लिए उपयुक्त
- उगाने का तापमान 20°C से 30°C
- नए किसानों के लिए लाभदायक
3. पोर्टेबेलो मशरूम ( Portobello Mushroom)
- यह मशरूम बड़े आकार का होता है और इसकी खेती में थोड़ा अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। यह प्रायः रेस्तरां और होटल उद्योग में प्रयोग लाया जाता है।
मशरूम की खेती में आने वाली समस्याएं
- कीटों और रोगों का प्रकोप
- नमी की समस्या
- तापमान का उतार चढ़ाव
मशरूम की खेती के लाभ
- कम लागत ज्यादा मुनाफा
- स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
- उत्पादन का अच्छा बाजार
2. गुलाब की खेती
दोस्तों दूसरी फसल गुलाब की है जिसकी खेती सही तरीके से की जाए तो यह एक ऐसा व्यवसाय बन सकता है जिसमे कम निवेश से अधिक लाभ मिल सकता है, गुलाब जिसे फूलों का राजा कहा जाता है यह अपनी सुंदरता और खुशबू के लिए प्रसिद्ध है आपको जान का आश्चर्य होगा कि गुलाब की खेती होती है आपको बता दे कि गुलाब की खेती में लागत कम लगाकर मुनाफा ज्यादा कमा सकते है।

गुलाब की खेती में कम लागत के उपाय
- गुलाब की खेती के लिए भूमि का चयन बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप महंगे भूमि पर निवेश करे गुलाब की खेती के लिए हल्के बलुई मिट्टी उपर्युक्त है।
- गुलाब की खेती के लिए कम लागत वाले पौधों को खरीदे या तो आपके पास पौध हो उसकी कटिंग तैयार कर सकते है।
- गुलाब के खेतों में ऑर्गेनिक खादों के बजाय प्रकृति खादों का प्रयोग करे।
गुलाब की खेती में मुनाफा कैसे बढ़ाए?
- गुलाब के फूलों की मांग हमेशा रहती है, चाहे वह शादी ब्याह, पार्टियों या अन्य समारोहों के लिए हो। यदि आप गुलाब की खेती अच्छी गुणवत्ता के लिए पैदा करते है, तो स्थानीय बाजारों में या फ्लावर शॉप पर इसका अच्छा मूल्य मिल सकता है।
- गुलाब के फूलों से गुलाब जल और गुलाब तेल का उत्पादन भी एक आकर्षक व्यापार है।
- गुलाब के फूलों की हर गांव में बहुत अधिक मांग होती है आप गुलाब का कॉलम तैयार करके गुलाब का पौधा नर्सरी में बेच सकते है।
Very Nice 👍🙂